गांधीनगर के महात्मा मंदिर में चौथा नवीकरणीय ऊर्जा सम्मेलन

गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 16-18 सितम्बर तक चौथा वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा सम्मेलन (4th Global Renewable Energy Investor’s Meet) आयोजित किया गया था. सम्मेलन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसका आयोजन केन्द्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने किया था.

मुख्य बिन्दु

  • चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन (4th Global RE-Invest) में दुनिया भर के 140 देशों के 25 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया.
  • जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नॉर्वे भागीदार देशों के रूप में भाग लिया, जबकि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश भागीदार राज्य थे.
  • सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 2030 तक देश में 500 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य को प्राप्त करना था.
  • सम्मेलन में 40 सत्र के साथ-साथ अभिनव वित्त पोषण, ग्रीन हाइड्रोजन और भविष्य के लिए ऊर्जा समाधानों जैसे विषय पर विशेष चर्चा कार्यक्रम हुए.
  • इस अवसर पर प्रदर्शनी में नवीकरणीय ऊर्जा निर्माण और वितरण में भारत की प्रगति को दर्शाया गया.
  • 18 सितंबर को सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉