भारत ने 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक दो स्वर्ण पदक जीते

भारत ने 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड (45th FIDE Chess Olympiad) में दो स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. भारतीय पुरुष और महिला शतरंज टीमों ने इस प्रतियोगिता में अपने-अपने स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते.

मुख्य बिन्दु

  • महिला टीम: महिला टीम में हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव शामिल हैं. भारतीय महिलाओं की टीम ने अजरबेजान को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. भारतीय महिला टीम को स्वर्ण पदक और वेरा मेनचिक कप से सम्मानित किया गया.
  • इस टूर्नामेंट में यह भारतीय महिला टीम का पहला स्वर्ण है. भारतीय महिला टीम ने चेन्नई में 2022 में कांस्य पदक जीता था.
  • पुरुष टीम: इससे पहले पुरुष टीम ने ओपन वर्ग में स्वर्ण जीतकर इतिहास रचा था. भारतीय पुरुष टीम में गुकेश, प्रज्ञानंद, अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती, पेंटाला हरिकृष्णा और श्रीनाथ नारायणन (कप्तान) शामिल थे.
  • भारतीय पुरुष टीम को स्वर्ण पदक और हैमिल्टन रसेल कप से सम्मानित किया गया. संयुक्त राज्य अमेरिका दूसरे और उज्बेकिस्तान तीसरे स्थान पर थे.
  • इस टूर्नामेंट में यह भारतीय पुरुष टीम का पहला स्वर्ण है. इससे पहले भारत ने 2022 और 2014 में कांस्य पदक जीता था. 43वां ओलंपियाड 2022 में चेन्नई में खेला गया था.
  • 45वां शतरंज ओलंपियाड 10 से 23 सितंबर 2024 तक हंगरी के बुडापेस्ट में खेला गया था. यह अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय टीम शतरंज प्रतियोगिता है. 1950 से यह हर दो साल में आयोजित किया जाता रहा है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉