शास्त्रीय नर्तकी यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन
भरतनाट्यम कलाकार डॉ यामिनी कृष्णमूर्ति का 3 अगस्त को निधन हो गया. वे 84 वर्ष की थीं. उन्हें भरतनाट्यम के अलावा कुचिपुड़ी डांस फॉर्म में भी महारत हासिल थी.
- भारतीय शास्त्रीय नृत्य के प्रति उनका समर्पण और उनकी उत्कृष्टता ने कई पीढ़ियों को प्रेरित करने के साथ देश के सांस्कृतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोडी है.
- आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली में जन्मीं यामिनी कृष्णमूर्ति का पालन-पोषण तमिलनाडु के चिदंबरम में हुआ था.
- कुचिपुड़ी डांस स्टाइल में वह ‘मशाल वाहक’ के रूप में जानी-जाती थीं. साल 1968 में उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण (2001) और 2016 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था.