विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने मालदीव की यात्रा संपन्न की
विदेश मंत्री डॉ. सुबह्मण्यम जयशंकर 9 से 11 अगस्त 2024 तक मालदीव की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.
मुख्य बिन्दु
- राष्ट्रपति मुइज्जू की चीन समर्थक नीतियों और मालदीव में इंडिया आउट अभियान के साथ उनके जुड़ाव के कारण भारत और मालदीव के बीच संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए थे.
- मालदीव की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर ने मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और विदेश मंत्री मूसा ज़मीर से मुलाकात की.
- डॉ. जयशंकर की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. समझौते के तहत भारत 2024-2029 की अवधि के दौरान 1000 मालदीव के सिविल सेवकों को प्रशिक्षित करेगा. दूसरे समझौते के तहत भारत मालदीव में भारतीय भुगतान प्रणाली, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) शुरू करेगा.
- डॉ. एस. जयशंकर और मालदीव के विदेश मंत्री ने संयुक्त रूप से मालदीव के 28 द्वीपों में जल और सीवरेज नेटवर्क की भारतीय वित्त पोषित परियोजना का उद्घाटन किया.
- उन्होंने भारतीय वित्त पोषित अड्डू डेटोर लिंक ब्रिज परियोजना और अद्दू रिक्लेमेशन और शोर संरक्षण परियोजना का भी उद्घाटन किया.