महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित
महिला पहलवान विनेश फोगाट को 2024 पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया. उन्हें 7 अगस्त 2024 को महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में प्रतिस्पर्धा करनी थी लेकिन फोगट को उनकी श्रेणी में अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया.
मुख्य बिन्दु
- कुश्ती के नियमों के अनुसार, यदि कोई पहलवान प्रतियोगिता के किसी भी दिन वेट-इन में विफल रहता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है.
- प्रतियोगिता के पहले दिन विनेश फोगाट प्रतियोगिता के लिए पात्र थीं. हालाँकि, जब फाइनल (7 अगस्त 2024) की सुबह उसका वजन किया गया, तो उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया.
- अपनी अयोग्यता से पहले, विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं. उनसे पहले साक्षी मलिक ओलंपिक में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं. 2016 के रियो ओलंपिक में साक्षी ने कांस्य पदक जीता था.
- भारत ने ओलंपिक के, कुश्ती में अब तक कुल सात पदक (2 रजत और 5 कांस्य) जीते हैं. आजादी के बाद भारत के लिए ओलंपिक में पहला व्यक्तिगत पदक के डी जाधव ने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कुश्ती में जीता था. उन्होंने कांस्य पदक जीता था.
- साक्षी मलिक भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली एकमात्र महिला पहलवान हैं. सुशील कुमार ने कुश्ती में दो पदक (1 रजत 2012 लंदन ओलंपिक, और 1 कांस्य 2008 बीजिंग ओलंपिक) जीते हैं. रवि कुमार दहिया ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था. योगेश्वर दत्त (2012 लंदन ओलंपिक) और बजरंग पुनिया (2020 टोक्यो ओलंपिक) ने कांस्य पदक जीते हैं.