वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह की भारत यात्रा

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह 31 जुलाई से 1 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय समझौते हुए.

मुख्य बिन्दु

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अगस्त को वियतनाम के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता की. दोनों नेता आर्थिक, रणनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढाने पर सहमत हुए.
  • दोनों नेताओं के बीच चर्चा के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. दोनों देशों ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और सीमा शुल्क, कृषि, कानूनी, रेडियो और टेलीविजन प्रसारण, संस्कृति तथा पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए 9 समझौते किए.
  • दोनों पक्ष दक्षिण चीन सागर (SCS) में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए जानकारी साझा करने और साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए.
  • वियतनाम की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 300 मिलियन डॉलर की भारतीय ऋण के लिए एक समझौते को संपन्न किया गया.
  • दोनों देश 2024-2028 के दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए कार्य योजना पर सहमत हुए. वियतनामी पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को वियतनाम आने का निमंत्रण दिया है.
  • वियतनाम के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर से भी मुलाकात की.
  • कृषि अनुसंधान और शिक्षा में सहयोग के लिए मणिपुर के केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय और वियतनाम के कृषि विज्ञान अकादमी के बीच समझौता ज्ञापन हुआ.
  • रेडियो और टेलीविजन पर सहयोग के लिए प्रसार भारती और वॉयस ऑफ वियतनाम के बीच भी समझौता हुआ.
  • भारत और वियतनाम के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक और सभ्‍यतागत संबंध हैं. वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की वियतनाम यात्रा के दौरान, दोनों देशों के संबंधों का विस्तार हुआ.
  • भारत, वियतनाम को एक्‍ट ईस्‍ट नीति का प्रमुख स्‍तम्‍भ और भारत-प्रशांत दृष्टिकोण का महत्‍वपूर्ण भागीदार मानता है.
  • प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि वियतनाम तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और भारत-वियतनाम द्विपक्षीय व्यापार 15 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.
  • विवादित दक्षिण चीन सागर के खिलाफ चीन की आपत्ति के बावजूद, भारत और वियतनाम ने वियतनाम के महाद्वीपीय शेल्फ में जांच और उत्पादन सहित तेल और गैस क्षेत्र में अपनी साझेदारी जारी रखी है.

वियतनाम

वियतनाम दक्षिणपूर्व एशिया का एक देश है. इसके उत्तर में चीन, उत्तर पश्चिम में लाओस, दक्षिण पश्चिम में कंबोडिया और पूर्व में दक्षिण चीन सागर स्थित है. बौद्ध धर्म यहां का प्रमुख धर्म है जो देश जनसंख्या का 85% हिस्सा है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉