एनएचपीसी, एसजेवीएन और सेकी को नवरत्न का दर्ज दिया गया
सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तीन उद्यम (सीपीएसई) – एनएचपीसी, एसजेवीएन और सेकी को नवरत्न का दर्जा दिया है. इस आशय की आधिकारिक आदेश सार्वजनिक उद्यम विभाग (वित्त मंत्रालय) द्वारा 30 अगस्त 2024 को जारी किया था.
मुख्य बिन्दु
- एनएचपीसी (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) फरीदाबाद स्थित केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के तहत मिनी रत्न श्रेणी-1 इकाई के रूप में काम कर रही थी.
- एनएचपीसी भारतीय विद्युत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कंपनी है और इसने देश की पनबिजली क्षमता का दोहन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
- शिमला स्थित सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) को भी नवरत्न का दर्जा मिला है. इससे पहले एसजेवीएन लिमिटेड को मिनी रत्न, श्रेणी-1 का दर्जा प्राप्त था. इसे 24 मई, 1988 को भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार (जीओएचपी) के संयुक्त उद्यम के रूप में शामिल किया गया था.
- सरकार ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेकी) को भी नवरत्न का दर्जा दिया है. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सेकी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की नीलामी के लिए केंद्र सरकार की एक नोडल एजेंसी है.
नवरत्न कंपनी: एक दृष्टि
- ‘मिनीरत्न-श्रेणी 1’ का दर्जा प्राप्त सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) को ही नवरत्न का दर्जा दिया जाता है.
- नवरत्न दर्जा मिलने से कंपनी के प्रबंधन को अधिक परिचालन और वित्तीय स्वायत्तता मिलती है. नवरत्न दर्जा प्राप्त कंपनी को केंद्र सरकार की पूर्व मंजूरी के बिना किसी परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये या उनकी कुल संपत्ति का 15% तक निवेश करने की छूट होती है.
- केंद्र सरकार की अनुमति के बिना प्रौद्योगिकी संयुक्त उद्यम या अन्य कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित कर सकती है.
नवरत्न का दर्जा प्राप्त सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (CPSE)
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल)
- कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
- इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल)
- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)
- महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL)
- नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को)
- राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी)
- नेशनल कैल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएमडीसी)
- एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल)
- ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल)
- पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी)
- राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल)
- ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी)
- भारतीय शिपिंग निगम (एससीआई)
- नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचपीसी)
- शिमला स्थित सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन)
- सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेकी)