थाईलैंड की संवैधानिक न्यायालय ने प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से बर्खास्त किया
थाईलैंड की संवैधानिक न्यायालय ने 14 अगस्त को प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को बर्खास्त कर दिया है. अपने मंत्रिमंडल में जेल जा चुके पूर्व वकील को नियुक्त करने के लिए उन्हें बर्खास्त किया गया है. श्रेथा बीते 16 वर्षों में चौथे थाई प्रधानमंत्री हैं, जिनका अदालत के फैसले की वजह से पद गया है.
मुख्य बिन्दु
- प्रधानमंत्री श्रेथा ने एक मंत्री पिचिट चुएनबान की कैबिनेट में नियुक्ति को बरकरार रखा था, जिन्हें 2008 में न्यायालय के कर्मचारियों को रिश्वत देने से जुड़े केस में अदालत की अवमानना के लिए कुछ समय के लिए जेल भेजा गया था.
- न्यायालय ने कहा कि श्रेथा थाविसिन को पिचिट के पिछले आचरण के बारे में पता था लेकिन फिर भी उन्होंने उन्हें मंत्री नियुक्त किया. इस प्रकार प्रधान मंत्री श्रेथा थाविसिन ने नैतिक मानदंडों का उल्लंघन किया है.
- जब तक थाईलैंड की संसद द्वारा नए प्रधान मंत्री को मंजूरी नहीं मिल जाती, तब तक वर्तमान कैबिनेट यथावत बनी रहेगी और वह कार्यवाहक कैबिनेट के रूप में कार्य करेगी.
- थाईलैंड को पहले सियाम के नाम से जाना जाता था. यह ‘सफेद हाथियों’ की भूमि के देश के नाम से भी प्रसिद्ध है.
- थाईलैंड दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित है. हाथी थाईलैंड का राष्ट्रीय पशु है. अपने आधुनिक इतिहास में थाईलैंड कभी भी किसी यूरोपीय शक्ति का उपनिवेश नहीं रहा.