मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की भारत यात्रा

 

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम 19 से 21 अगस्त तक भारत यात्रा पर थे. प्रधानमंत्री के रूप में अनवर इब्राहिम की यह पहली यात्रा थी.

मलेशिया के प्रधानमंत्री की यात्रा: मुख्य बिन्दु

  • इब्राहिम ने 20 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. वार्ता में दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) को बदलने पर सहमत हुए.
  • भारत और मलेशिया के बीच अपने संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई समझौता ज्ञापन (एमओयू)/समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
  • ये समझौते श्रमिकों की भर्ती, पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों और आयुर्वेद के क्षेत्र में सहयोग, डिजिटल प्रौद्योगिकी, कला, संस्कृति और विरासत, पर्यटन, खेल में सहयोग, लोक प्रशासन और शासन सुधार में सहयोग, भारत के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र सेवा प्राधिकरण (आईएफएससीए) और मलेशिया के लाबुआन वित्तीय सेवा प्राधिकरण के बीच आपसी सहयोग के क्षेत्र में हुए.
  • भारत मलेशिया को 200,000 मीट्रिक टन सफेद चावल निर्यात करने पर सहमत हुआ. भारत विश्व में चावल का सबसे बड़ा निर्यातक है. लेकिन घरेलू बाजार में कीमत को नियंत्रित करने के लिए जुलाई 2023 में चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था.

मलेशिया इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस में शामिल होगा

  • मलेशिया एक संस्थापक सदस्य के रूप में इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस में शामिल होने के लिए सहमत हुआ.
  • इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस एक भारतीय पहल है जिसे 29 फरवरी 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अनुमोदित किया था.
  • इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस बड़ी बिल्लियों और उनके आवासों के संरक्षण के लिए काम करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सहयोग होगा. इसका मुख्यालय भारत में होगा.
  • बड़ी बिल्लियों में शेर, बाघ, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, जगुआर, प्यूमा और चीता हैं. भारत में पाँच बड़ी बिल्लियाँ शेर, बाघ, तेंदुआ, हिम तेंदुआ और चीता पाई जाती हैं.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉