प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की यात्रा संपन्न की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 अगस्त तक पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा पर थे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा के दूसरे चरण में 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे थे. यह यात्रा यूक्रेन में चल रहे संघर्ष की पृष्ठभूमि में हुई.
यूक्रेन यात्रा के मुख्य बिन्दु
- प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा थे. उनकी यह यात्रा ऐतिहासिक थी क्योंकि 1993 में दोनों देशों के बीच राजनायिक संबंधों की स्थापना के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा थी.
- श्री मोदी ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. यह वार्ता मुख्य रूप से यूक्रेन संघर्ष का समाधान खोजने पर केंद्रित थी.
- दोनों नेताओं की वार्ता में में आर्थिक और व्यापार, कृषि, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और शिक्षा, औषधि, रक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संपर्क बढाने जैसे विषय पर भी चर्चा हुई.
- प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड की यात्रा संपन्न करने के बाद रेलगाडी से यूक्रेन की राजधानी कीव गए थे.
युक्रेन: एक दृष्टि
- युक्रेन (Ukraine) पूर्वी यूरोप में स्थित एक देश है. यह रूस के बाद यूरोप में क्षेत्रफल के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा देश है. 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद यूक्रेन स्वतंत्र हो गया.
- इसकी सीमा पूर्व में रूस, उत्तर में बेलारूस, पोलैंड, स्लोवाकिया, पश्चिम में हंगरी, दक्षिणपश्चिम में रोमानिया एवं मॉल्डोवा और दक्षिण में काला सागर और अजोव सागर से मिलती है.