पेतोंगतार्न छिनावात्रा को थाईलैंड का नया प्रधानमंत्री चुना गया

थाईलैंड की संसद ने तोंगतार्न छिनावात्रा को देश का नया प्रधानमंत्री चुना है. वह पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन छिनावात्रा की बेटी हैं. पेतोंगतार्न शिनावात्रा अपने ही पार्टी के पूर्व प्रधान मंत्री श्रेथा थाविसिन की जगह लेंगी जिसे नैतिकता का उल्लंघन करने के आरोप में थाईलैंड की संवैधानिक अदालत द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था.

अदालत ने प्रधान मंत्री श्रेथा थाविसिन को एक मंत्री, पिकिचिट चुएनबान, जो पहले जेल की सजा काट चुके थे, को नियुक्त करके नैतिकता का उल्लंघन करने का दोषी पाया.

मुख्य बिन्दु

  • 37 वर्षीया थाकसिन सत्तारूढ़ फू थाई पार्टी की नेता हैं और थाईलैंड की अब तक की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं.
  • थाईलैंड की संवैधानिक न्यायालय ने 14 अगस्त को मौजूदा प्रधानमंत्री सेरेथा थाविसिन को उनके पद से हटा दिया था.
  • संवैधानिक न्यायालय ने रिश्वतखोरी के मामले में थाविसिन को दोषी पाया था और वे एक साल से भी कम समय तक प्रधानमंत्री रहे.
  • थाईलैंड की संसद में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने के बाद पेतोंगतार्न छिनावात्रा को थाईलैंड के राजा की मंजूरी मिली.
  • पेतोंगतार्न छिनावात्रा फू थाई पार्टी से हैं, जिसका थाईलैंड की राजनीति में दशकों से दबदबा रहा है. हालाँकि, पार्टी 2023 के संसदीय चुनाव में बहुमत हासिल करने में विफल रही थी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉