29 अगस्त: राष्ट्रीय खेल दिवस, मेजर ध्यानचंद का जन्म-दिन
प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. उनका जन्म इसी दिन 1905 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था.
राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 का थीम ‘शांतिपूर्ण और समावेशी समाज को बढ़ावा देने के लिए खेल’ (Sports for the promotion of Peaceful and Inclusive Societies) था.
मेजर ध्यानचंद: एक दृष्टि
- मेजर ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक में 3 स्वर्ण पदक दिलवाए थे. भारत ने 1932 में 37 मैच में 338 गोल किए, जिसमें 133 गोल ध्यानचंद ने किए थे.
- दूसरे विश्व युद्ध से पहले ध्यानचंद ने 1928 (एम्सटर्डम), 1932 (लॉस एंजिल्स) और 1936 (बर्लिन) में लगातार तीन ओलंपिक में भारत को हॉकी में स्वर्ण पदक दिलाए.
- 1956 में ध्यानचंद को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.