महाराष्ट्र में वैनगंगा-नलगंगा नदियों को जोडने की परियोजना को स्वीकृति
महाराष्ट्र सरकार ने वैनगंगा और नलगंगा नदियों को जोडने की परियोजना को स्वीकृति दी है. विदर्भ क्षेत्र में किसानों की आत्महत्या वाले इलाकों में बड़े पैमाने पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ये परियोजना काफी महत्वपूर्ण है.
मुख्य बिन्दु
- इस परियोजना में वैनगंगा से बुलढाणा जिले में वैनगंगा परियोजना तक पानी लाने और इसे नलगंगा से जोड़ने की योजना है. वैनगंगा, गोदावरी नदी की सहायक नदी है. नलगंगा, तापी नदी की उप-सहायक नदी है.
- इस परियोजना का परिव्यय 85 हजार करोड रुपए है. इसके लिए 426 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण किया जाएगा.
- परियोजना के तहत नागपुर, वर्धा, अमरावती, यवतमाल, अकोला और बुलढाणा के 15 तालुकाओं में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी.
- पानी का उपयोग पीने और औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी किया जा सकता है.