राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय के नए निदेशक नियुक्त किए गए

राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए निदेशक नियुक्त किए गए हैं. 14 अगस्त 2024 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी थी.

राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं. 15 सितंबर 2023 को मौजूदा निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने के बाद से उन्होंने प्रभारी निदेशक के तौर पर प्रवर्तन निदेशालय का कामकाज संभाला था.

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)

  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) भारत सरकार की कानून प्रवर्तन और आर्थिक खुफिया एजेंसी है. यह आर्थिक कानूनों को लागू करने और वित्तीय अपराधों से निपटने के लिए जिम्मेदार है.
  • प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना भारत सरकार ने 1956 में की थी. प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
  • धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2022 के आपराधिक प्रावधानों को लागू करती है. ईडी के पास मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों से अर्जित संपत्ति को जब्त करने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी व्यक्ति पर मुकदमा चलाने की भी शक्ति है.

मनी लॉन्ड्रिंग क्या है?

मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके ज़रिए अवैध तरीके से कमाए गए पैसे को वैध करने की कोशिश की जाती है. इसमें, अपराधी अवैध स्रोतों से हासिल धन के स्रोत को छिपाते हैं और उसे कानूनी स्रोत के पैसे में बदल देते हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉