पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड का वडोदरा में निधन.

पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड का 31 जुलाई 2024 को वडोदरा में निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे और ब्लड कैंसर से पीड़ित थे.

  • अंशुमन गायकवाड़ ने 1974 में कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला और 1984-85 में ईडन गार्डन में ही आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
  • उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) खेले. उन्होंने टेस्ट में 1985 रन बनाए, जिसमें 1982-83 श्रृंखला में जालंधर में पाकिस्तान के खिलाफ 201 रन का उनका उच्चतम स्कोर था.
  • अंशुमन गायकवाड़ ने 1997 से 2000 के बीच दो कार्यकालों में भारतीय पुरुष क्रिकेट के कोच के रूप में कार्य किया.
  • 2018 में, बीसीसीआई ने उन्हें सी.के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था. यह बीसीसीआई द्वारा किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है.
  • 2023 में उनकी आत्मकथा ‘गट्स एमिड ब्लडबाथ’ रिलीज हुई थी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉