15 अगस्त 2024: देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
देशभर में 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) मनाया गया. इस दिन देश की स्वतंत्रता का 77 वर्ष सम्पन्न हुआ.
78वें स्वतंत्रता दिवस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लालकिले की प्राचीर से लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया. भारत के प्रधान मंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम यह पहला स्वतंत्रता दिवस संबोधन था.
78वें स्वतंत्रता दिवस का विषय
78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का विषय ‘विकसित भारत@2047’ था. इसका लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है.
प्रधानमंत्री मोदी का रिकॉर्ड
पंडित नेहरू के बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सबसे ज्यादा बार लगातार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड प्रधानमंत्री मोदी के नाम है.
पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लगातार 17 बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया है, जबकि पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार फहराया है.