5वां ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 मुंबई में आयोजित

5वां ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (5th Global Fintech Fest) 28-30 अगस्त 2024 तक मुंबई  में आयोजित किया गया था. इसका विषय ‘वित्त के अगले दशक का ब्लूप्रिंट’ (Blueprint for the next decade of Finance.) था. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अगस्त 2024 को इस सम्मेलन को संबोधित किया.

मुख्य बिन्दु

  • ग्लोबल फिनटेक फेस्ट का आयोजन नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल द्वारा किया जाता है.
  • 2021 में शुरू हुए इस फेस्टिवल का लक्ष्य खुद को वैश्विक फिनटेक इकोसिस्टम के लिए प्रमुख वैश्विक सम्मेलन के रूप में स्थापित करना, सहयोग को बढ़ावा देना और फिनटेक उद्योग के भविष्य को प्रभावित करना है.
  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की स्थापना 2008 में भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम 2007 के तहत भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणालियों के संचालन के लिए एक प्रमुख संगठन के रूप में की गई थी.
  • NPCI का स्वामित्व भारत के प्रमुख बैंकों के संघ के पास है. NPCI ने यूपीआई, रुपे कार्ड, भीम ऐप, आईएमपीएस आदि शुरू किए हैं.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉