चौथा राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन भोपाल में आयोजित किया गया

चौथा राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024 30-31 जुलाई 2024 को भोपाल में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था.

मुख्य बिन्दु

  • इसका आयोजन वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद-प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान (CSIR-AMPRI) भोपाल ने किया था.
  • सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शोधकर्ताओं को हिंदी में अपने काम को प्रस्तुत करने और चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करना था, जिससे इस भाषा के माध्यम से विज्ञान और प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने में बढ़ावा मिले.
  • सम्मेलन में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, आयुर्वेद, इंजीनियरिंग और विज्ञान संचार के विविध विषयों पर छह सत्र आयोजित किए गए.
  • चौथे राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024 का विषय ‘अमृतकाल में राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतना का उन्नयन’ था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉