भारत जापान तीसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्ली में आयोजित

भारत और जापान के बीच तीसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता (3rd India Japan 2+2 Ministerial Dialogue) 20 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. इस वार्ता में भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर, तथा जापान की ओर से वहां के रक्षा मंत्री किहारा मिनोरू और विदेश मंत्री सुश्री योको कामिकावा ने भाग लिया.

भारत-जापान तीसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता: मुख्य बिन्दु

  • यह भारत और जापान के बीच तीसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता थी. इस वार्ता के दौरान, दोनों देशों के बीच जारी सहयोग की समीक्षा की गई और आपसी संबंधों को और मजबूत करने के लिए नई पहलों पर विचार किया गया.
  • चर्चा के दौरान, परस्पर हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिन्द प्रशांत क्षेत्र से भारत और जापान दोनों के हित गहरायी से जुड़े हैं और इनकी साझेदारी क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है.
  • रक्षा मंत्री ने कहा कि यह वर्ष भारत और जापान दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम अपनी विशेष वैश्विक सामरिक साझेदारी की स्थापना के 10 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और जापान के बीच सहयोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र में व्यापक संदर्भ में स्थापित हैं.
  • दोनों देशों के पिछली दो 2+2 मंत्रिस्तरीय (रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री) वार्ता क्रमशः 2019 में नई दिल्‍ली में तथा 2022 में तोक्‍यो में हो चुकी हैं.
  • दोनों देशों के बीच रक्षा और विदेशमंत्रियों की बैठक की शुरुआत आपसी सुरक्षा तथा रक्षा सहयोग प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से की गई है.

2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता क्या है?

  • दो देशों के दो मंत्रालयों के बीच आयोजित होने वाली मंत्रीस्तरीय वार्ता को 2+2 (टू प्लस टू) वार्ता कहा जाता है. सामान्यतः इस तरह की वार्ताओं का उद्देश्य दो देशों के बीच रक्षा सहयोग के लिए उच्च स्तरीय राजनयिक और राजनीतिक बातचीत को सुविधाजनक बनाना होता है.
  • भारत संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, जापान, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील के साथ 2+2 वार्ता आयोजित करता है. इनमें से सिर्फ ब्राज़ील के साथ केवल सचिव-स्तरीय वार्ता है; बाकी देशों के साथ मंत्री-स्तरीय वार्ता होती है.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका पहला देश था जिसके साथ भारत ने 2+2 वार्ता शुरू 2018 में की थी. रूस और भारत के बीच पहली 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता 6 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉