दूसरी भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक सिंगापुर में आयोजित की गई
दूसरी भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक (2nd India-Singapore Ministerial Roundtable) 26 अगस्त को सिंगापुर में आयोजित की गई थी. केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन, पीयूष गोयल, एस. जयशंकर और अश्विनी वैष्णव भारत की ओर से इस बैठक में भाग लिए थे. सिंगापुर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप प्रधान मंत्री और व्यापार और उद्योग मंत्री गण किम योंग ने किया.
मुख्य बिन्दु
- इस बैठक में, भारत और सिंगापुर ने ISMR के तहत पहचाने गए छह स्तंभों: डिजिटलीकरण, कौशल विकास, स्थिरता, स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा, और उन्नत विनिर्माण और कनेक्टिविटी- पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.
- इस गोलमेज सम्मेलन का आरम्भ भारत और सिंगापुर के बीच व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है. इसका उद्घाटन सितम्बर 2022 में नई दिल्ली में किया गया था.
- सिंगापुर भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का बडा स्रोत रहा है. 2023-24 में सिंगापुर से भारतीय बाजारों में 11 अरब 77 करोड डॉलर का सबसे बडा निवेश किया गया. वहीं, अप्रैल 2000 से मार्च 2024 तक की अवधि में सिंगापुर से कुल निवेश 159.94 अरब डॉलर का रहा.
- द्विपक्षीय व्यापार के क्षेत्र में सिंगापुर, भारत का छठा सबसे बडा वैश्विक व्यापारिक साझेदार है. पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच 35.61 अरब डॉलर का व्यापार हुआ, जो आसियान देशों के साथ भारत के कुल व्यापार का लगभग 29 प्रतिशत है.
- भारत ने सिंगापुर को 14.41 अरब डॉलर का निर्यात किया जबकि 21.2 अरब डॉलर का आयात किया.
सिंगापुर: एक दृष्टि
सिंगपुर, सामुद्रिक दक्षिण पूर्व एशिया में एक सम्प्रभु द्वीप देश और नगर-राज्य है. इस देश की आबादी में चीनी मूल की जनसंख्या सबसे ज़्यादा हैं, उसके बाद मलय मूल की आबादी है और भारतीय मूल के लोग तीसरा सबसे बड़ी आबादी है.