19वां सीआईआई भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित

19वां सीआईआई भारत अफ्रीका व्यापार सम्मेलन (19th CII India Africa Business Conclave) 20-22 अगस्त 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था. सम्मेलन में भारत और अफ्रीका के कई वरिष्ठ मंत्री, नीति निर्माता और व्यापारिक नेताओं ने भाग लिया. इस सम्मेलन का विषय था – एक भविष्य का निर्माण.

19वां सीआईआई भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन: मुख्य बिन्दु

  • 19वें सीआईआई इंडिया अफ्रीका बिजनेस कॉन्क्लेव में 65 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
  • सम्मेलन में  बुरुंडी के उपराष्ट्रपति, प्रोस्पर बाज़ोम्बन्ज़ा; गाम्बिया के उपराष्ट्रपति मुहम्मद बीएस जलो; लाइबेरिया के उपराष्ट्रपति, जेरेमिया केपान कोंग; मॉरीशस के उपराष्ट्रपति,. मैरी सिरिल एडी बोइसेज़ोन और ज़िम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति, डॉ. सी.जी.डी.एन. चिवेंगा ने भाग लिया.
  • इस व्यापार सम्मेलन में क्षेत्रीय और वैश्विक मूल्य श्रृंखला एकीकरण में भारत-अफ्रीका साझेदारी की भूमिका के बारे में चर्चा हुई.
  • भारत-अफ्रीका साझेदारी के कुछ प्रमुख क्षेत्रों जैसे कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, रक्षा, हेल्थकेयर फार्मास्यूटिकल्स, डिजिटल साझेदारी, बिजली और ऊर्जा, वित्तीय साझेदारी, बुनियादी ढांचे, गुणवत्ता पारिस्थितिकी तंत्र, कौशल क्षमता विकास और अन्य क्षेत्रों में उभरते अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया गया.

सीआईआई भारत अफ्रीका व्यापार सम्मेलन

  • सीआईआई भारत अफ्रीका व्यापार सम्मेलन विदेश मंत्रालय, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की एक संयुक्त पहल है. इस सम्मेलन का पहला संस्करण 2005 में आयोजित किया गया था.
  • सीआईआई भारत अफ्रीका व्यापार सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य व्यापार और निवेश को बढ़ाना, अफ्रीका में चिन्हित क्षेत्रों में भारतीय निवेश को प्रोत्साहित करना है.

भारत-अफ़्रीका व्यापारिक संबंध

भारत अफ्रीका का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. 2022-23 में भारत और अफ़िका के बीच कुल व्यापार 98 बिलियन डॉलर था. अफ्रीका में अभी तक भारत का कुल निवेश लगभग 73.9 बिलियन डॉलर है. भारत का व्यापार मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया, टोगो और मोज़ाम्बिक जैसे अफ्रीकी देशों के साथ है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉