लिएंडर पेस और विजय अमृतराज अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल
भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और विजय अमृतराज को अमेरिका स्थित अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. पेस और अमृतराज के साथ ब्रिटिश खेल पत्रकार रिचर्ड इवांस को भी टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
मुख्य बिन्दु
- लिएंडर पेस और विजय अमृतराज टेनिस हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल होने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं.
- भारत दुनिया का 28वां देश बन गया है जिसके टेनिस खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. टेनिस हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किए गए टेनिस दिग्गजों की कुल संख्या 28 देशों से 267 हो गई है.
- टेनिस हॉल ऑफ फेम में लिएंडर पेस को खिलाड़ी श्रेणी में शामिल किया गया है, जबकि अमृतराज और इवांस को योगदानकर्ता श्रेणी के हिस्से के रूप में मान्यता दी गई है.
- लिएंडर पेस को पुरुष टेनिस इतिहास में शीर्ष युगल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उन्होंने 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, जिसमें दस मिश्रित युगल और आठ पुरुष युगल खिताब शामिल हैं.
- विजय अमृतराज ने 1974 में और फिर 1987 में दो डेविस कप फाइनल में देश का नेतृत्व भी किया था. सेवानिवृत्ति के बाद, वह एक लोकप्रिय टेनिस कमेंटेटर बने तथा चेन्नई ओपन टेनिस प्रतियोगिता के साथ वे एक प्रशासक के तौर पर जुड़े रहे.