पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने 10वीं बार लियोन मास्टर्स जीता

पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने 10वीं बार लियोन मास्टर (Leon Masters) 2024 शतरंज प्रतियोगिता जीता है. उन्होंने 30 जून 2024 को स्पेन के लियोन शतरंज में खेले गए फाइनल में स्पेन के जैमे सैंटोस लतासा को हराकर यह खिताब जीता.

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद 10वीं बार इस प्रतियोगिता के विजेता बने हैं. इससे पहले 1996, 1999, 2000, 2001, 2005, 2006, 2007, 2011, 2016 और 2024 में लियोन मास्टर्स जीता था.

लियोन मास्टर शतरंज टूर्नामेंट

  • लियोन मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट स्पेन के लियोन शहर में आयोजित किया जाता है. टूर्नामेंट में सिर्फ  चार खिलाड़ी शामिल होते हैं.
  • विश्वनाथन आनंद के अलावा, टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ियों में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी भारत के अर्जुन एरिगाइस, बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव और स्पेन के जैमे सैंटोस लाटासा थे.

विश्वनाथन आनंद

  • विश्वनाथन आनंद 1988 में भारत के पहले शतरंज ग्रैंड मास्टर बने थे. वह पांच बार विश्व शतरंज चैंपियन रह चुके हैं. 2000 से 2002 तक, आनंद फीडे विश्व शतरंज चैंपियन थे.
  • विश्वनाथन आनंद भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार – राजीव गांधी खेल रत्न के पहले प्राप्तकर्ता थे. उन्हें 1991-92 में यह पुरस्कार प्रदान किया गया था. भारत सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया गया है.
  • विश्वनाथन आनंद को 2007 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पदम विभूषण से सम्मानित किया गया था. वह पद्म विभूषण पुरस्कार हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.