पूर्व विदेश सचिव विनय कवात्रा अमेरिका में भारत के नए राजदूत नियुक्त

पूर्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा को अमेरिका में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा 19 जुलाई 2024 को की गई थी. जनवरी में तरणजीत सिंह संधू के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली था.

मुख्य बिन्दु

  • पूर्व भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी विनय मोहन कवात्रा भारत के 34वें विदेश सचिव थे. उनकी जगह विक्रम मिश्री को भारत का 35वां विदेश सचिव नियुक्त किया गया था.
  • राजदूत किसी देश के सर्वोच्च रैंकिंग राजनयिक होते हैं जो किसी विशेष देश या अंतर्राष्ट्रीय संगठन में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं.
  • एक राष्ट्रमंडल सदस्य देश द्वारा दूसरे राष्ट्रमंडल देश में नियुक्त सर्वोच्च रैंकिंग वाले राजनयिक को उच्चायुक्त कहा जाता है. किसी गैर राष्ट्रमंडल देश में नियुक्त सर्वोच्च रैंकिंग वाले राजनयिक को राजदूत कहा जाता है.
  • प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति राजदूत या उच्चायुक्त को नियुक्त करते हैं. जिस देश में व्यक्ति को राजदूत या उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया जाना है उस देश की मंजूरी भी आवश्यक होता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉