नेपाल में केपी शर्मा ओली ने चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

नेपाल में केपी शर्मा ओली ने चौथी बार पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. 15 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने उन्हें शपथग्रहण कराया.

मुख्य बिन्दु

  • केपी शर्मा ओली ने चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. नेपाल में संविधान लागू होने के बाद यह तीसरी बार है जब उन्होंने शपथ ली है. संविधान सभा के दौरान एक बार पहले भी ओली प्रधानमंत्री बन चुके हैं.
  • प्रधानमंत्री ओली के साथ दो उप प्रधानमंत्रियों ने भी आज शपथ ली है. नेपाली कांग्रेस से प्रकाशमान सिंह ने शहरी विकास मंत्रालय के साथ उप प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. एमाले पार्टी से वित्त मंत्रालय के साथ विष्णु पौडेल ने उप प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
  • इनके अतिरिक्त 19 कैबिनेट मंत्रियों को ओली मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. शपथ लेने वाले मंत्रियों में नेपाली कांग्रेस से 9, नेकपा एमाले से 8, जनता समाजवादी पार्टी से 2 और लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी से 1 मंत्री हैं.
  • अप्रैल 2008 में राजशाही की समाप्ति के साथ नेपाल को एक गणतंत्र देश घोषित किया गया था. पहले नेपाल एक हिन्दू राष्ट्र था. 2015 में देश में एक नया संविधान लागू किया गया, जिसने  नेपाल को एक धर्मनिरपेक्ष, संघीय देश बन दिया.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉