जिमी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया
इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने 12 जुलाई 2024 को अपना आखरी टेस्ट मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वह दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज थे.
मुख्य बिन्दु
- जिमी एंडरसन का आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था जो इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया था जिसे इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रन से जीत दर्ज़ की. संयोग से इसी क्रिकेट मैदान पर 2003 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.
- उन्होने अपने पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2002-03 श्रृंखला में खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में खेला गया था.
- जेम्स एंडेसरॉन ने अपने 21 साल के करियर में 188 टेस्ट मैच खेले हैं. वह भारत के सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले थे.
- एंडरसन ने अपने 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट लिए. वह श्रीलंका के मुरलीधरन (113 मैचों में 800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (145 मैचों में 708) के बाद दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.