भारत 9वीं आईसीसी टी20 विश्व कप का विजेता बना

भारत 9वीं आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup) 2024 का विजेता बना है. भारतीय टीम ने 29 जून 2024 को खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका टीम को 7 रन से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता जीता. फाइनल मैच ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया था.

मुख्य बिन्दु

  • फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी.
  • इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जबकि दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडेन मार्कराम थे. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे और बतौर कोच उनका आखिरी मैच था.
  • फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली और प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जसप्रित बुमराह रहे.
  • भारत दूसरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप का विजेता बना है. भारत ने इससे पहले 2007 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहला आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप जीता था.
  • रोहित शर्मा, कपिल देव (1983 वनडे विश्व कप) और महेंद्र सिंह धोनी (2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप) के बाद आईसीसी विश्व कप जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने.
  • इस जीत के साथ ही भारत के तीन खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया.