बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. इसकी घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने 9 जुलाई 2024 को की.
मुख्य बिन्दु
- गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिन्होंने वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित 9वें आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के बाद अपने पद छोड़ दिया था. राहुल द्रविड़ को 2021 में तीन साल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.
- बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए उम्मीदवार का चयन करने के लिए तीन सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया था. सलाहकार समिति के अध्यक्ष पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा थे.
- केवल दो उम्मीदवारों गौतम गौतम गंभीर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यू.वी.रमन ने इस पद के लिए आवेदन किया था. समिति ने गौतम गंभीर के नाम की सिफारिश की.
- बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को तीन साल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया है. वह जुलाई 2024 में आधिकारिक तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करेंगे और 31 दिसंबर 2027 तक मुख्य कोच बने रहेंगे.