विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉरिशस की यात्रा संपन्न की

विदेश मंत्री एस. जयशंकर 15-16 जुलाई तक मॉरिशस की यात्रा पर थे. उन्होंने मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविन्‍द कुमार जुगनौथ से मुलाकात की और वहाँ के वरिष्‍ठ मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच आपसी संबंधों पर व्यापक चर्चा हुई.

मुख्य बिन्दु

  • विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्‍द कुमार जगनॉथ से पोर्ट लुइस में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने 12 सामुदायिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
  • विदेश मंत्री ने मॉरीशस के नागरिकों की सातवीं पीढी को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया के प्रमाणपत्र भी वितरित किये.
  • डॉ. जयशंकर ने संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मॉरीशस उन देशों में है जहां वे विदेशमंत्री के मौजूदा कार्यकाल में सबसे पहले यात्रा कर रहे हैं.
  • डॉ. जयशंकर मॉरीशस के मंत्री अंजीव रामधानी के साथ रेडिट में नये लोक सेवा महाविद्यालय परियोजना स्थल पर गये.
  • डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत-मॉरीशस मैत्री परियोजना से मॉरीशस के लोक सेवकों की प्रशिक्षण आवश्‍यकताएं पूरी होंगी और यह लोक प्रशासन में उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र के रूप में काम करेगा.
  • डॉ0 जयशंकर और मॉरीशस के विदेश मंत्री मनीष गोबिन भारत-मॉरीशस मैत्री उद्यान के शिलान्‍यास कार्यक्रम में शामिल हुए.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉