स्पेन सर्वाधिक 4 बार यूरो कप जीतने वाला पहला देश बना, फाइनल में इंग्लैंड को हराया
स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार यूरो कप (EURO Cup) 2024 फुटबॉल का खिताब जीत लिया है. बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में 14 जुलाई को खेले गए फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया. इंग्लैंड की यूरो कप में फाइनल में लगातार दूसरी हार है.
मुख्य बिन्दु
- यह यूरो कप का 17वां संस्करण था जिसकी मेजबानी 15 जून से 14 जुलाई 2024 तक जर्मनी द्वारा की गई थी. 17वें यूरो कप में यूरोप की 24 टीमों ने भाग लिया था.
- इसके साथ ही स्पेन की पुरुष फुटबॉल टीम जिसे ला रोजा के नाम से भी प्रसिद्ध है, सबसे ज्यादा चार बार यूरो कप का टाइटल जीतने वाली टीम बन गई है.
- मैच में मिकेल ओयारज़ाबल के 87वें मिनट के गोल ने स्पेनिश टीम को चौथा यूरो खिताब दिलाने में मदद की. निको विलियम्स ने स्पेन के लिए मैच का पहला गोल किया था जिसे इंग्लैंड के कोल पामर ने गोल कर बराबर कर दिया था.
यूरो कप: एक दृष्टि
- यूईएफए यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप (UEFA European Football Championship) को यूरो कप के नाम से जाना जाता है. इसका आयोजन यूरोपीय फुटबॉल शासी निकाय यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) द्वारा किया जाता है. यह हर चौथे साल आयोजित किया जाता है.
- इस परतियोगिता में स्पेन सबसे सफल टीम है जिसने इसे चार बार जीता है और उसके बाद तीन बार की विजेता जर्मनी दूसरे स्थान पर है.