अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराकर 16वीं बार कोपा अमेरिका खिताब जीता
अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका (Copa America title) फुटबॉल 2024 का खिताब जीत लिया है. 15 जुलाई 2024 को अमेरिका के मियामी स्थित हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर यह खिताब जीता.
मुख्य बिन्दु
- 108 साल के इतिहास में यह दूसरी बार था कि कोपा अमेरिका फुटबॉल प्रतियोगिता दक्षिण अमेरिका के बाहर आयोजित किया गया था. 2016 और 2024 में दोनों बार इसकी मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा की गई थी.
- यह 48वां कोपा अमेरिका खिताब था. इसकी मेजबानी 21 जून से 15 जुलाई 2024 तक संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा की गई थी और 16 देशों की पुरुष फुटबॉल टीम ने इसमें भाग लिया था.
कोपा अमेरिका: एक दृष्टि
- कोपा अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है जिसे 1916 में दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल शासी निकाय द्वारा शुरू किया गया था.
- कोपा अमेरिका की शुरुआत दक्षिण अमेरिकी देशों के लिए एक महाद्वीपीय स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट के रूप में हुई थी लेकिन बाद में अन्य देशों को भी टूर्नामेंट में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया.
- वर्तमान में प्रतियोगिता में दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देशों के सभी देश इसमे भाग लेते हैं.
- कोपा अमेरिका प्रतियोगिता के इतिहास में अर्जेंटीना सबसे सफल टीम है. अर्जेंटीना ने यह खिताब 16वीं बार और लगातार दूसरी बार जीता है. इससे पहले 2021 में टीम ने ब्राजील को फाइनल में हराया था. उरुग्वे 15 खिताब जीत के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है. ब्राज़ील ने यह प्रतियोगिता 14 बार जीता है.