CSC की 8वीं उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक मॉरीशस में आयोजित

कोलंबो सुरक्षा संवाद (CSC) की 8वीं उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (DNSA) स्तर की बैठक 10 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी. बैठक मॉरीशस द्वारा वस्तुतः आयोजित की गई थी.

मुख्य बिन्दु

  • भारत का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (आंतरिक मामले) पंकज कुमार सिंह ने किया.
  • बैठक के दौरान बांग्लादेश पांचवें पूर्ण सदस्य देश के रूप में सीएससी में शामिल हुआ. बांग्लादेश को पहले कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव में पर्यवेक्षक देश का दर्जा प्राप्त था.
  • बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली 7वीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक इस साल के अंत में भारत में होगी.

कोलंबो सुरक्षा संवाद (CSC)

  • कोलंबो सुरक्षा संवाद (Colombo Security Conclave) हिंद महासागर में देशों का एक सुरक्षा-केंद्रित समूह है.
  • इसकी उत्पत्ति 2011 की भारत-श्रीलंका-मालदीव समुद्री सुरक्षा वार्ता में निहित है. 2020 में, समूह का नाम बदलकर कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव कर दिया गया.
  • बाद में मॉरीशस को कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव का चौथा सदस्य बनाया गया. वर्तमान में बांग्लादेश भारत, मॉरीशस, मालदीव और श्रीलंका इसके पूर्ण सदस्य देश हैं.
  • सेशेल्स को कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव में पर्यवेक्षक देश  का दर्जा प्राप्त है. कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव का सचिवालय कोलंबो में है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉