श्रीलंका भारत को पराजित कर 9वां महिला क्रिकेट एशिया कप का विजेता बना
श्रीलंका, 9वां महिला क्रिकेट एशिया कप (9th Asian Women’s Cricket Championships) 2024 का विजेता बना है. 28 जुलाई 2024 को खेले गए फाइनल में मेजबान श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने गत विजेता भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हराकर अपना पहला महिला क्रिकेट एशिया कप जीता. यह मैच श्रीलंका के दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था.
मुख्य बिन्दु
- एशिया कप के इतिहास में श्रीलंका महिला क्रिकेट एशिया कप जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है, भारत ने इसे सात बार और बांग्लादेश ने एक बार जीता है.
- 9वें महिला क्रिकेट एशिया कप के सभी मैच श्रीलंका के दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए थे. 9वां एशिया कप टी 20 प्रारूप में खेला गया था.
- सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को और श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
- श्रीलंयक की हर्षिता समरविक्रमा फाइनल मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और चमारी अथापथु प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं.