बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों की चौथी बैठक नाएप्यीडॉ में आयोजित की गई

बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों की चौथी बैठक (4th Annual Meeting of BIMSTEC Security Chiefs) 27 जुलाई को म्यांमार के नाएप्यीडॉ में आयोजित की गई थी. बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने किया था.

मुख्य बिन्दु

  • अपनी म्यांमार यात्रा के दौरान, एनएसए अजीत डोभाल ने बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों के प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में म्यांमार के प्रधानमंत्री वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से भी मुलाकात की.
  • बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक सुरक्षा चुनौतियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.
  • बैठक में आतंकवाद-निरोध, अंतरराष्ट्रीय अपराध, मादक द्रव्य-विरोधी प्रक्रियाओं, समुद्री और साइबर सुरक्षा चुनौतियों, राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रभावी सूचना साझाकरण से संबंधित मामलों पर भी चर्चा हुई.
  • बिम्सटेक (BIMSTEC) की स्थापना 1997 में बंगाल की खाड़ी के तटीय राज्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक क्षेत्रीय समूह के रूप में की गई थी.
  • BIMSTEC का पूरा नाम Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation है. भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, थाईलैंड और म्यांमार इसके सात सदस्य हैं. बिम्सटेक का मुख्यालय ढाका में है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉