श्रीजा अकुला WTT कंटेंडर एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं

हैदराबाद की श्रीजा अकुला, WTT (विश्व टेबल टेनिस) कंटेंडर एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं. श्रीजा अकुला ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर लागोस (WTT Contender Lagos) 2024 प्रतियोगिता में महिला एकल और युगल दोनों खिताब जीते.

डब्ल्यूटीटी कंटेंडर लागोस 2024: मुख्य बिन्दु

  • 80,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाली डब्ल्यूटीटी कंटेंडर लागोस 2024 प्रतियोगिता 19 जून से 23 जून 2024 तक नाइजीरिया के लागोस में आयोजित किया गया था.
  • भारत की नंबर एक महिला एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने इस  प्रतियोगिता के फाइनल में चीन की यिजी डिंग को को हराकर अपना पहला डब्ल्यूटीटी कंटेंडर खिताब जीता .
  • श्रीजा अकुला ने सेमीफाइनल में साथी भारतीय सुतीर्था मुखर्जी को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.