8 जून: विश्व महासागर दिवस
प्रत्येक वर्ष 8 जून को विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) मनाया जाता है. महासागरों के महत्व को जानने, समझने और महासागरों में बढ़ते प्रदूषण के खतरों और उनके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.
विश्व महासागर दिवस 2024 की थीम
प्रति वर्ष विश्व महासागर दिवस की एक खास थीम (मुख्य विषय) रखी जाती है. इस वर्ष यानी 2024 में इस दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘नई गहराइयों को जगाओ’ (Awaken New Depths) है.
विश्व महासागर दिवस का इतिहास
संयुक्त राष्ट्र संघ ने आधिकारिक तौर पर इस दिवस को मनाने की मान्यता वर्ष 2008 में दी थी. पहला विश्व महासागर दिवस 8 जून, 2009 को मनाया गया था.