15 जून: विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस
प्रत्येक वर्ष 15 जून को दुनिया भर में ‘विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस’ (World Elder Abuse Awareness Day) मनाया जाता है. यह दिवस बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
इस वर्ष यानी 2024 में बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस ‘आपातकालीन स्थितियों में वृद्ध व्यक्तियों पर ध्यान केंद्रित करना’ (Spotlight on Older Persons in Emergencies) थीम पर मनाया गया.
संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2011 में इस दिवस को मान्यता दी थी. पहला ‘विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस’ 15 जून 2012 को मनाया गया था.