इस्राइल और गजा के बीच युद्ध विराम के लिए UNSC ने अमरीका के प्रस्ताव का अनुमोदन किया

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने इस्राइल और गजा के बीच युद्ध विराम के लिए अमरीका की प्रस्‍तावित योजना का 10 जून को अनुमोदन कर दिया. सुरक्षा परिषद ने हमास से भी इस पर सहमति प्रदान करने की अपील की है.

मुख्य बिन्दु

  • अमरीका सहित सुरक्षा परिषद के 15 में से 14 सदस्‍यों ने प्रस्‍ताव के पक्ष में मत दिया जबकि रूस बैठक से बाहर बाहर हो गया.
  • इस प्रस्‍ताव के अंतर्गत पूरी तरह से युद्ध विराम, हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगो की रिहाई, मारे गए बंधकों के अवशेषों की वापसी और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली के लिए शर्ते निर्धारित की गई हैं.
  • यह प्रस्‍ताव अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन के उस बयान के कई सप्‍ताह बाद आया है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि इस्राइल तीन चरणों की योजना पर सहमत है जिसके परिणामस्‍वरूप गजा में स्‍थाई युद्ध विराम होगा.
  • इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍जामिन नेतन्‍याहु ने सार्वजनिक तौर पर प्रस्‍ताव के कुछ भागों का विरोध किया था और बार-बार कहा था कि जब तक हमास पूरी तरह से बर्बाद नहीं हो जाता तब तक सैन्‍य कार्रवाई की उनकी योजना चलती रहेगी.