ताइवान एथलेटिक्स ओपन में भारत ने कुल सात पदक जीते

ताइवान एथलेटिक्स ओपन (Taiwan Athletics Open) प्रतियोगिता, 1-2 जून 2024 को ताइवान में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय एथलीटों ने 3 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीते. ताइवान एथलेटिक्स ओपन एक विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर प्रतियोगिता है जो ताइवान की राजधानी ताइपे में आयोजित किया जाता है.

ताइवान एथलेटिक्स ओपन 2024: मुख्य बिन्दु

  • डी.पी. मनु ने भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 81.58 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक दिलाया. चीनी ताइपे के चेंग चाओ-त्सुन, जिनके नाम 91.36 मीटर का एशियाई रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने 76.21 मीटर के साथ रजत पदक जीता.
  • केरल की नयना जेम्स ने 6.43 मीटर की दूरी तक छलांग लगाकर महिलाओं की लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता. जापानी खिलाड़ी सुमिरे हाटा ने रजत पदक जीता जबकि कोरिया गणराज्य के यू जियोंगमी को कांस्य पदक मिला.
  • अंकेश चौधरी ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता जबकि एक अन्य भारतीय सोमनाथ चौहान ने इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता.