विनोद गणात्रा ‘नेल्सन मंडेला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने

विश्व स्तर पर प्रशंसित भारतीय फिल्म निर्माता विनोद गनात्रा को दक्षिण अफ्रीका के प्रतिष्ठित ‘नेल्सन मंडेला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ (Nelson Mandela Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया है.

मुख्य बिन्दु

  • उन्हें 7वें नेल्सन मंडेला बाल फिल्म महोत्सव में 17 जून को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बच्चों के लिए सिनेमा की दुनिया में उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है.
  • विनोद गणात्रा ‘नेल्सन मंडेला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
  • गणात्रा ने 36 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं, जिनमें उनके बच्चों के कार्यक्रम ‘बैंगन राजा’ के लिए दूरदर्शन से मिला ‘जानकीनाथ गौर पुरस्कार’ भी शामिल है.
  • वह अपनी गुजराती फिल्म ‘हारुन-अरुण’ के लिए शिकागो में ‘लिव उलमान शांति पुरस्कार’ पाने वाले एकमात्र भारतीय फिल्म निर्माता हैं.
  • गणात्रा ने 400 से ज़्यादा डॉक्यूमेंट्री और न्यूज़रील का संपादन और निर्देशन किया है, साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए 25 बहुभाषी टेलीविज़न कार्यक्रम भी बनाए हैं.