मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024

मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Mumbai International Film Festival) 21 जून को संपन्न हो गया. महोत्सव में 61 भाषाओं में 59 देशों की 314 फिल्मों को प्रदर्शित किया गया. इस बार प्रतिनिधियों और फिल्म पंजीकरण की संख्या सबसे अधिक रही.

मुख्य बिन्दु

  • फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में निशिता जैन द्वारा निर्देशित भारतीय डॉक्युमेंटरी ‘द गोल्डन थ्रेड’ ने प्रतिष्ठित सुवर्ण शंख पुरस्कार जीता.
  • ‘इंडिया इन अमृत काल’ की विशेष श्रेणी में निर्देशक एडमंड रैनसन को ‘लाइफ इन लूम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार दिया गया.
  • श्रीमोयी सिंह को उनकी फिल्म ‘एंड, टुवार्ड्स हैप्पी एलीज़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का दादा साहब फाल्के चित्रनगरी पुरस्कार मिला.
  • राष्ट्रीय प्रतियोगिता श्रेणी में, ‘6-ए आकाश गंगा’ ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंटरी के लिए रजत शंख पुरस्कार जीता.
  • बेस्ट शॉर्ट फिक्शन, रजत शंख फिल्म ‘साल्ट’ ने हासिल किया. जबकि एनआईडी अहमदाबाद की ‘निर्जरा’ को सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन के लिए रजत शंख से सम्मानित किया गया.
  • अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता श्रेणी में, पोलैंड के ‘ज़ीमा’ ने सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन के लिए रजत शंख जीता और एस्टोनिया के ‘सॉर मिल्क’ ने सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिक्शन के लिए रजत शंख जीता.