लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए सेना प्रमुख नियुक्त किए गए

वर्तमान उप-सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को सेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. वे 30 जून 2024 को कार्यभार संभालेंगे. वे वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल मनोज सी पांडे का स्थान लेंगे जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

मुख्य बिन्दु

  • सरकार ने थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को एक महीने का सेवा विस्तार दिया था. इस वजह से वह 30 जून तक इस पद पर बने रहेंगे. इससे पहले वे 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे.
  • लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भारतीय सेना के 30वें प्रमुख होंगे. वर्तमान में, वह थल सेना के उप प्रमुख हैं. उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) और तीन जीओसी-इन-सी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है.

भारतीय सेना: एक दृष्टि

  • लगभग 1.46 मिलियन सक्रिय कर्मियों के साथ भारतीय सेना चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है. भारतीय सेना केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अधीन है, और भारत के राष्ट्रपति इसके प्रमुख कमांडर होते हैं.
  • स्वतंत्रता के समय भारतीय सेना प्रमुख जनरल सर रॉबर्ट लॉकहार्ट थे. भारत के प्रथम भारतीय सेना प्रमुख केएम करियप्पा थे. वह 15 जनवरी 1949 को सेना प्रमुख बने थे.
  • भारतीय सेना का मुख्यालय नई दिल्ली में है, जहाँ सेना प्रमुख बैठते हैं. सेना में छह ऑपरेशनल कमान और एक प्रशिक्षण कमान हैं, जिनमें से प्रत्येक की कमान एक लेफ्टिनेंट जनरल के अधीन होती है.