30 जून: अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह (एस्टॉरायड) दिवस
प्रत्येक वर्ष 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह (एस्टॉरायड) दिवस (International Asteroid Day) मनाया जाता है. क्षुद्रग्रह सूर्य की परिक्रमा करने वाले छोटे चट्टानी पिंड हैं जिन्हें अक्सर सूक्ष्म उपग्रह भी कहा जाता है. नासा के अनुसार इस समय लगभग 10.97 लाख ज्ञात एस्टॉरायड हैं.
यह दिवस 30 जून, 1908 को साइबेरिया में तुंगुस्का नदी के निकट क्षुद्रग्रह के अब तक के सबसे घातक घटना की वर्षगांठ पर आयोजित किया जाता है. यह मानव इतिहास में दर्ज सबसे बड़ा ज्ञात विस्फोट है. यह असर इतना व्यापक था कि 2150 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लगभग आठ करोड पेड नष्ट हो गए थे.
2016 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे लेकर जागरूकता लाने के लिए प्रस्ताव स्वीकार कर 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस घोषित किया था. पहला अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस 30 जून 2017 को मनाया गया था.
क्षुद्रग्रह (एस्टॉरायड) क्या है?
क्षुद्रग्रह ब्रह्माण्ड में विचरण कर रहे एक खगोलिय पिंड हैं. यह आकार में ग्रहो से छोटे और उल्का पिंडो से बड़े होते हैं. वे ज्यादातर मंगल और बृहस्पति की के बीच पाए जाते हैं जिसे क्षुद्रग्रह बेल्ट कहा जाता है. एस्टॉरायड को छोटे ग्रहों के रूप में समझा जा सकता है जो सौर मंडल के जन्म के समय विकसित नहीं हो पाए.