भारत ने ‘अभ्यास’ प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

भारत ने 27 जून 2024 को हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (एचईएटी) ‘अभ्यास’  का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. यह परीक्षण रक्षा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने चांदीपुर, ओड़ीशा स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया था.

‘अभ्यास’ प्रणाली: मुख्य बिन्दु

  • इस परीक्षण में ‘अभ्यास’  प्रणाली में किए गए नए उन्नत रडार क्रॉस सेक्शन, विज़ुअल और इन्फ्रारेड संवर्द्धन का परीक्षण किया गया.
  • इस परीक्षण के साथ ही यह अब उत्पादन और भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए तैयार है.
  • अभ्यास मूलतः एक ड्रोन है जिसे डमी शत्रु हवाई वाहन के लिए डिज़ाइन किया गया है.
  • इसका उत्पादन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और निजी क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो द्वारा किया जा रहा है.