संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2025 को ‘क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष (International Year of Quantum Science and Technology) घोषित किया है. 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 जून 2024 को इस आशय का एक प्रस्ताव पारित किया था.

मुख्य बिन्दु

  • इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र ने 2025 को सहकारिता का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष, शांति और विश्वास का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष और ग्लेशियर संरक्षण का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया था.
  • 2024 को अंतर्राष्ट्रीय कैमलिड्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. (बैक्ट्रियन ऊंट, ड्रोमेडरी ऊंट, लामा, अल्पाका, गुआनाको और विकुआना को कैमलिड्स या ऊंट जानवर माना जाता है.)
  • जागरूकता और कार्रवाई के माध्यम से किसी विषय के उद्देश्यों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र एक या अधिक विषयों को अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के फोकस के रूप में घोषित कर सकता है.