जापान 30वीं सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी का विजेता बना

30वीं सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी 2024 का विजेता जापान बना है. जापान ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को 4-1 से हराकर अपनी पहली सुल्तान अजलान शाह हॉकी ट्रॉफी जीती. फाइनल 11 मई 2024 को मलेशिया के इपोह शहर में स्तिथ अजलान शाह स्टेडियम में खेला गया था.

मुख्य बिन्दु

पाकिस्तानी टीम 10वीं बार अजलान शाह के फाइनल में भाग ले रही थी. उसने आखिरी बार 2011 में फाइनल खेला था, जो वह ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.

यह सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी का 30वां संस्करण था. इसमें छह टीमों जापान, पाकिस्तान, कनाडा, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड और मेजबान टीम, मलेशिया ने भाग लिया था. मलेशिया,  इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा.

अजलान शाह ट्रॉफी (Sultan Azlan Shah Trophy): एक दृष्टि

  • सुल्तान अजलान शाह एशिया का एक प्रतिष्ठित हॉकी टूर्नामेंट है जिसने दुनिया की शीर्ष पुरुष राष्ट्रीय हॉकी टीमें भाग लेतीं हैं. भारतीय टीम सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट में नियमित भागीदार रहा है.
  • इस ट्रॉफी का नाम पेराक मलेशिया राज्य के पूर्व सुल्तान, सुल्तान अजलान शाह के नाम पर रखा गया है. इसका आयोजन मलेशिया हॉकी परिसंघ द्वारा किया जाता है.
  • इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है, जिसने इसे 10 बार जीता है. भारत 5 खिताबों के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है और पाकिस्तान ने 3 खिताब जीते हैं.
  • भारत ने 5 बार (1985, 1991, 1995, 2009, 2010) सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी जीती है. इस बार, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट ने भाग नहीं लिया था.