न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी कॉलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. मुनरो ने टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम में नहीं चुने जाने के बाद ये फैसला लिया है.

मुख्य बिन्दु

  • मुनरो ने 9वें आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम में नहीं चुने जाने के बाद ये फैसला लिया है.
  • 9वां आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप, 1 से 29 जून, 2024 तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित किया जाएगा.
  • 2020 से न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था. हालांकि, उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया था.
  • मुनरो ने कुल 123 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 13 विकेट भी लिए हैं. मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट, 57 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 65 टी 20 खेले हैं.
  • हालांकि मुनरो फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट लीग में खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने पिछली साल ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग के दौरान ब्रिस्बेन हीट की कप्तानी की भी थी.