गोपी तोटाकुरा अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बने

उद्यमी और पायलट गोपी तोटाकुरा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक बन गए हैं. उन्हें अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस के ‘ब्लू ओरिजिन’ के ‘एनएस-25’ मिशन के लिए छह सदस्यों के चालक दल में चुना गया था.

मुख्य बिन्दु

  • ब्लू ओरिजिन की सातवीं मानव उड़ान, एनएस-25, 19 मई को पश्चिमी टेक्सास में लॉन्च साइट वन से लॉन्च की गई.
  • ‘न्यू शेपर्ड’ ब्लू ओरिजिन द्वारा अंतरिक्ष पर्यटन के लिए विकसित पूरी तरह से पुन: इस्तेमाल होने वाला उप-कक्षीय प्रक्षेपण यान है.
  • गोपी एक पायलट और विमान चालक हैं. वह अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विमान पायलट के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उन्होंने हाल में तंजानिया के माउंट किलिमंजारो ज्वालामुखी की भी चढ़ाई की थी.
  • वह 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक और दूसरे भारतीय बन गए.