दीपा कर्माकर एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय

भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने 24 मई को एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. 30 वर्षीय दीपा ने 13.56 का औसत स्‍कोर प्राप्त कर यह जीत दर्ज की. एशियन चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता उज्बेकिस्तान के ताशकंद में खेल गया था.

मुख्य बिन्दु

  • वह एशियन चैंपियनशिप सहित किसी वैश्विक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं हैं.
  • त्रिपुरा की दीपा करमाकर भारत की सबसे प्रसिद्ध महिला जिमनास्ट में से एक हैं और जिन्होंने दूसरों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया है.
  • उन्होंने 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक-कांस्य पदक जीता था. वह ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट हैं. उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में भाग लिया और वॉल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं.
  • यह पहली बार है कि किसी भारतीय जिम्‍नास्‍ट ने एशियन चैंपियनशिप में किसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. वह रियो 2016 ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने वाली भारत की पहली महिला जिमनास्ट हैं.