भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कर्नल वैभव अनिल काले गाजा में शहीद

भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कर्नल वैभव अनिल काले 15 मई को गाजा के रफाह इलाके में शहीद हो गए. घटना के वक्त वह संयुक्त राष्ट्र का झंडा लेकर एक वाहन से जा रहे थे.

मुख्य बिन्दु

  • संयुक्त राष्ट्र ने वैभव अनिल काले (Col Waibhav Anil Kale) को रफाह के यूरोपियन हॉस्पिटल में सुरक्षा कार्यों के लिए तैनात किया था. वह संयुक्त राष्ट्र के ही वाहन में सवार थे, इसी दौरान इजराइली हमले में उनकी मौत हो गई.
  • 46 वर्षीय वैभव काले 1998 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे. उन्होंने 2009-10 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी भाग लिया था.
  • काले 2022 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो गए थे. दो महीने पहले, वह संयुक्त राष्ट्र डीएसएस में सुरक्षा समन्वय अधिकारी के रूप में संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुए थे.